देवली राजकीय चिकित्सालय बना जटिल सर्जरी का गवाह….

Featured

टोंक जिले में पहली बार चिरंजीवी योजना में पाईलोनीडल साइनस की सर्जरी कर रचा इतिहास

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजकीय चिकित्सालय देवली के जनरल सर्जन डॉ . निखिल शर्मा ने पाईलोनिडल साईनस का ऑपरेशन किया है। मरीज के ऑपरेशन पश्चात अस्पताल के प्रभारी डॉ . राजकुमार गुप्ता ने बताया कि इस तरह का ऑपरेशन टोंक जिले के देवली चिकित्सालय में पहली बार हुआ है जबकि यह सर्जरी हायर सेंटर या मेडिकल कॉलेज स्तर पर ही होती है ।

डॉ . निखिल शर्मा ने यह ऑपरेशन दौलता निवासी मनराज धाकड़ का किया है यह ऑपरेशन एक तरह से प्लास्टिक सर्जरी का ही रूप है पाईलोनीडल साइनस के तहत रोगी के बैठने की जगह पर पश पड़ जाती है । जिसकी वजह से दुर्गंध के साथ बैठने में भी दिक्कत होती है ।

मनराज पूर्व में भी इसकी सर्जरी करा चुका है । लेकिन उसे फिर से यह समस्या हो गई । चिरंजीवी योजना में लाभ देते हुए चिकित्सक व उनकी टीम ने उक्त बीमारी का ऑपरेशन किया । यह ऑपरेशन बुधवार को किया गया ।

रोगी स्वस्थ है , डॉ . निखिल शर्मा ने विश्वास दिलाया कि पीड़ित मनराज को अब यह समस्या वापस नहीं होगी । ऑपरेशन टीम में शर्मा के अलावा डॉ . नवल किशोर मीणा , राजेंद्र वर्मा , जितेंद्र नामा का भी सहयोग रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *