देवली ब्लॉक के कॅरिअर काउंसलर शिक्षकों का किया सम्मान।

सम्मान

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जिला कलेक्टर टोंक के नवाचार मिशन प्रेरणा एराइज के अन्तर्गत कॅरिअर काउंसलर प्रशिक्षण का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में किया गया।


कार्यक्रम में सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक शिक्षा पारस चंद जैन , स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार एवं अतिथियों द्वारा प्रतियोगिताओं में विजेता शिक्षको को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


कॅरिअर साहित्य संकलन प्रतियोगिता में हेमराज मीणा चारनेट ने प्रथम, राजेंद्र कुमार मीणा नासिरदा ने द्वितीय तथा मधु शर्मा सतवाडा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॅरिअर चार्ट /पोस्टर प्रतियोगिता में नीलम शर्मा जूनिया ने प्रथम , मधु शर्मा सतवाडा ने दितीय एवं अनिल कुमार मीणा राजमहल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॅरिअर निबंध प्रतियोगिता में महेंद्र कुमार खटीक गैरोली ने प्रथम, गजराज सिंह गुराई ने दितीय एवं राजकुमार प्रतिहार टोकरावास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॅरिअर पत्र वाचन प्रतियोगिता में प्रवीण कुमार जांगिड़ दूनी ने प्रथम, हेमराज कोली देवली ने द्वितीय , सीताराम मीणा गांवडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार कॅरिअर प्रदर्शनी में शांतिलाल शर्मा दूनी, राम लाल बैरवा दूनी एवं राजेश कुम्हार दूनी ने श्रेष्ठ कार्य कर आकर्षक ज्ञानोपयोगी प्रदर्शनी का आयोजन किया।


कार्यक्रम का प्रभावी मंच संचालन करने पर अशोक कुमार शर्मा वरिष्ठ अध्यापक दूनी को सम्मानित किया। दक्ष प्रशिक्षक दामोदर लाल वर्मा ने बताया कि सभी कॅरिअर काउंसलर शिक्षक 3 दिसंबर 2022 को अपने विद्यालय में कॅरिअर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को लाभान्वित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *