देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। माइक्रो विजन सोसाइटी संचालित आरआर कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस के चिकित्सकों द्वारा दुर्गापुरा ग्राम में शिविर का आयोजन किया गया।
पशुओं में होने वाली गंभीर बीमारियों जैसे थनैला, लम्पी त्वचा रोग, निमोनिया, डायरिया और इसके साथ साथ डीवार्मिंग के प्रति एवं सर्दी के मौसम में पशुओं के रखरखाव के लिए पशु चिकित्सकों द्वारा पशुपालकों को जागरूक किया गया एवं पशुओं को नियमित पौष्टिक आहार देने की जानकारी दी गई।
इस शिविर में वेटरनरी कॉलेज के डॉ. दिनेश कुमार यादव (असिस्टेंट प्रोफेसर वेटरनरी मेडिसिन), डॉ विपिन कुमार यादव (असिस्टेंट प्रोफेसर वेटरनरी सर्जरी एंड रेडियोलॉजी), डॉ किरण भट्ट (असिस्टेंट प्रोफेसर एनिमल जेनेटिक एंड ब्रीडिंग), पशुधन सहायक राजेश सुवालका तथा सुनील कुमार मीना उपस्थित थे।
देवली पंचायत समिति सदस्य प्रेम बैरवा के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के अंत में डॉ दिनेश कुमार यादव ने सभी ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया।