देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर में पिछले 2 दिनों से हो रहे विवादों को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो कानून का खौफ लोगों के जहन से धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। हालांकि घटना घटित होने के बाद पुलिस अपनी मुस्तैदी दिखाने में पीछे नही रही
आज शाम शहर के पेट्रोल पंप चौराहे पर ठेला लगाने को लेकर विवाद कर माहौल बिगाड़ने के आरोप में थाना पुलिस ने बुधवार को दो जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है । पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन लाल मीणा की अगुवाई में की गई ।
मुखबिर से पुलिस को मिली सूचना के अनुसार शिवजीलाल साहू निवासी पनवाड़ मोड़ व राधेश्याम मोची परस्पर ठेला लगाने को लेकर झगड़ा कर रहे थे । इस विवाद के चलते मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई ।
वहीं यातायात बाधित हो गया । सूचना पर एएसआई अर्जुनलाल मौके पर पहुंचे तथा दोनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है । इसी तरह थाना पुलिस ने महावीर बैरवा निवासी पनवाड़ मोड़ को जमीनी विवाद के चलते शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया ।
उधर , एएसआई ने एक पिकअप व ट्रैक्टर को तेज आवाज में गाने चलाकर ध्वनि प्रदूषण के मामले में इनके मालिकों पर आरएनसी एक्ट की कार्रवाई की है।