देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देवली निवासी
दिव्यांग राजीव जैन ने भी भाग लिया।राजीव को बचपन मे लकवा हुआ था
जिसका असर अब भी लेकिन फिर भी यात्रा में वो लगातार चल रहे है टोंक जिले के देवली निवासी राजीव जैन को लकवा हो गया था
वो अब भी कुछ लंगड़ाते चलते हैं । वे यात्रा में चंवली से शामिल हुए थे राजीव ने बताया कि वे पांच साल के थे
तब हेड इंजरी की वजह से उनको लकवा हो गया था मगर वो मन से कभी विकलांग नही हुए वे रोज 15-20 किलोमीटर पैदल चलते हैं।उन्होंने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कुलदीप सिंह राजावत (बंथली) को अपना
आदर्श मानकर देश मे व्याप्त भ्रष्टाचार, हिंसा का माहौल, बेरोजगारी, धार्मिक वैमनस्यता को मिटाने के उद्देश्य से भारत जोड़ो यात्रा में अपनी शारीरिक समस्या को भूलते हुए पदयात्रा में शामिल हुए ।