राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु कैम्प का होगा आयोजन।

केम्प

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड अधिकारी देवली भारत भूषण गोयल द्वारा टोंक जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार सूचना जारी करते हुए बताया है की घुमुन्तु / अर्द्धघुमुन्तु / विमुक्त जातियों के परिवारों का सर्वे किये जाने के उपरान्त ऐसे परिवारों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए उपखण्ड देवली में निम्नानुसार ग्राम पंचायत स्तर / नगरपालिका स्तर पर कैम्प का आयोजन किया जाना है ।

जिसमें कैम्प स्थल पर ही ऐसे परिवारों को तत्समय ही राजकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है। ग्रामीण क्षेत्र में कैम्प प्रभारी विकास अधिकारी पंचायत समिति देवली एवं नगरपालिका क्षेत्र देवली के लिए कैम्प प्रभारी अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका देवली रहेगे।उक्त केम्प का आयोजन के तहत 4.1.2023 को दूनी,चांदसिंह पुरा व 9.1.2023 को बीजवाड , हिसामपुर थांवला , नासिरदा , रतनपुरा , मालेडा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर किया जाएगा।इशी के साथ अन्य दिनों में उपखंड की विभिन्न पंचायत में केम्प का आयोजन किया जाएगा।


इसके तहत कैम्प आयोजन स्थल की समस्त व्यवस्थाऐं कैम्प प्रभारी द्वारा की जावेगी।घुमुन्तु / अर्द्धघुमुन्तु / विमुक्त जातियों के परिवारों के व्यक्तियों को कैम्प स्थल पर वाहन से लाने ले जाने हेतु कैम्प प्रभारी नामजद कार्मिक नियुक्त करेगे।
उक्त कैम्प के प्रचार प्रसार की समस्त जिम्मेदारी कैम्प प्रभारी / महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी देवली की रहेगी।कैम्प स्थल पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्मिक नियुक्त किये जाकर उक्त परिवारों के अनामाकिंत / ड्राप आउट बच्चों का पंजीयन करवाना सुनिश्चित करेगे एवं शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं से व्यक्तियों को अवगत करवायेगे।

महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी देवली अधिनस्थ कार्मिको को पाबंद करेगे कि कैम्प दिवस पर उक्त परिवारों से समन्वय कर कैम्प स्थल पर आने हेतु प्रेरित करेगे एवं विभागीय योजनाओं से अवगत करवायेगे ।

विकास अधिकारी पंचायत समिति देवली कैम्प स्थल पर सम्मिलित ग्राम पंचायतों के कार्मिको को उपस्थित रहने हेतु पाबंद करेगे।संबंधित तहसीलदार कैम्प स्थल पर संबंधित भू.अ.नि. / पटवारी की उपस्थिति सुनिश्चित करेगे साथ ही समस्त विभागीय अधिकारी , विकास अधिकारी पंचायत समिति देवली से समन्वय कर सर्वे रिपोर्ट प्राप्त कर अपने – अपने विभाग से संबंधित योजनाओं से वचिंत लाभार्थियों की समीक्षा कर उनको लाभान्वित करना सुनिश्चित करेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *