आमंत्रण यात्रा अमृत भारत रथ के आगमन पर सर्व ब्राह्मण समाज ने किया भव्य स्वागत।

धर्म

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गुरुवार देर शाम अमृत भारत रथ यात्रा देवली शहर पहुँची आगमन पर सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। रथ में भगवान परशुराम की प्रतिमा रखी थी जिसकी परशुराम सर्किल पर आरती की गई।

रथ यात्रा के साथ में पधारे लोगो का सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों ने भव्य स्वागत व अभिनंदन किया।ब्लॉक अध्यक्ष मनीष पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि विप्र फाउंडेशन द्वारा सहभागिता निभाते हुए सर्व समाज के सहयोग से 11 करोड़ की लागत से 51 फिट की भगवान परशुराम प्रतिमा स्थापित की जा रही है।

जिला सयोंजक रमाकांत शर्मा ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य विप्र फाउंडेशन द्वारा परशुराम कुंड पर आगामी 12 व 13 जनवरी को दो दिवसीय विशेष मेले के आयोजन को लेकर है।

इशी क्रम में विप्र बंधुओं को पीले चावल देकर आमंत्रण देने के उद्देश्य से सभी जगहों पर परशुराम कुंड रथ यात्रा निकाली जा रही है।यात्रा राजस्थान सहित अन्य प्रांतों में अलग-अलग रथों में घूमकर धर्म का प्रचार कर रही है। साथ ही आगामी 8 जनवरी को जयपुर में होने वाले विप्र महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में विप्र लोगों को पहुंचने का निमंत्रण दे रही है।

इस अवसर पर ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम के तिलक कर माल्यर्पण कर आरती की गई। इसके बाद परशुराम कुंड अमृत रथ यात्रा की शहर में शोभायात्रा निकाली गई जो परशुराम सर्किल से होकर,एसबीआई चौराहा,मैन मार्केट, छतरी चौराहा, ममता सर्किल, लिंक रोड,तहसील के पीछे से होकर मैन रोड़ से पेट्रोल पंप सर्किल पर पहुंची

जहां समाज के लोगों ने अमृत रथ के शामिल विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों को विदाई देकर आगे के लिये रवाना किया। यात्रा में स्वामी रामनारायण दास के साथ जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा व  युवा जिला अध्यक्ष अंकित शर्मा साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *