श्री सिद्ध चक्र मंडल विधान की शुरुआत के साथ घट यात्रा निकाली।

धर्म

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर एवं धर्मशाला ट्रस्ट देवली मैं गणिनी आर्यिका रत्न विज्ञा श्री माता जी के सानिध्य में श्री सिद्ध चक्र मंडल विधान की शुरुआत सुबह भगवान महावीर के अभिषेक एवम शांतिधारा से शुरू हुआ

उसके पश्चात मंदिर से शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए घट यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें बैंड बाजे के साथ समाज के महिला पुरुष एवं बच्चों के द्वारा बड़े ही भक्ति भाव नृत्य के द्वारा घट यात्रा निकाली गई

तत्पश्चात ध्वजारोहण समाज अध्यक्ष  निहालचंद सेठी परीवार द्वारा किया गया इसके उपरांत माता श्री के प्रवचन हुए उन्होंने श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान की महिमा के बारे में बताया

उसके उपरांत श्री जी की शांतिधारा  शांतिलाल  सोनी एवं  महावीर प्रसाद  अजमेरा सांडला वालों द्वारा की गई इसके उपरांत प्रतिष्ठाचार्य कपिल भैया के द्वारा मंडप शुद्धि इंद्र प्रतिष्ठा सकलीकरण किया गया

तत्पश्चात श्री सिद्धचक्र महामंडल की पूजा बड़े ही भक्ति भाव के साथ समाज बंधुओं ने संगीतमय पूजन किया सभी समाज बंधुओं एवं बाहर से पधारे हुए भक्तजनों ने पूजन में बैठ कर धर्म लाभ प्राप्त किया।

नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं समस्त सदस्यों ने उपरोक्त कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी शाम को माता जी की संगीतमय आरती की जाएगी

उसके बाद महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *