देवली:- (बृजेश भारद्वाज)। किसी ने क्या खूब कहा है मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। टोंक जिले के देवली कस्बे से एक नोजवान अब हवा से बातें करने को तैयार है
जी, हा हम बात कर रहे है देवली घोसी मोहल्ला निवासी दीपक पुत्र सत्यनारायण कुमावत जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत बुलंद इरादों वह गुरु कृपा द्वारा धरती से आसमान तक का सफर तय किया है।यानी अब वो पायलट बन गए है।
दीपक की ये सफलता उनके परिवार ही नहीं बल्कि पूरे कुमावत समाज व समस्त शहर भर के लिए गर्व का विषय है।दीपक का चयन एलाइंस एयर एविएशन लिमिटेड में बतौर को – पायलट गत 15 दिसंबर को चयन हुआ है। दीपक फिलहाल दिल्ली है जो अभी एक माह की ट्रेनिंग पर है । इसके बाद उन्हें फ्लाइट दे दी जाएगी।
भगवान गुरु कृपा संस्थान के पंडित मुकेश गौतम ने बताया कि दीपक कई सालों से संस्थान द्वारा जुड़े हुए थे इस मोके पर उन्होंने संस्थान की तरफ से फोन पर बधाई दी वहीं दीपक ने इस सफलता पर पंडित मुकेश गौतम द्वारा बताए गए ज्योतिषीय समाधान का जिक्र करते हुए कहा की कुछ साल पहले सफलता मे आ रही परेशानियों को लेकर गुरुजी मुकेश गौतम से ज्योतिषिय सलाह लेकर उपाय करने के बाद लाभान्वित होने पर अपने लक्ष्य को लेकर पूरी शिद्दत के साथ जूट गया
जिसका परिणाम आज सबके सामने है।दीपक अपने लक्ष्य के प्रति इतना दृढ़ संकल्पित था कि उसने केवल पायलट बनने का ही संकल्प से किया था । चाहे उसके लिए उसे किसी भी परिस्थिति से गुजरना पड़े ओर दिन रात मेहनत करके यह सफलता भी हासिल कर ली । अपने लक्ष्य के प्रति इस कदर दीवानगी थी कि दीपक को हर वक्त अपना सपना ही दिखता था ।
जबकि परिवार में कोई भी सदस्य एविएशन के फील्ड में नहीं है । दीपक की मां ग्रहणी है , जिसने अपने बच्चों को सिलाई कर पढ़ाया लिखाया है । अपने पुत्र को एरोप्लेन उड़ाते देख उसका सीना गर्व से चौड़ा है ।
दीपक चार बहनों में इकलौता भाई है । जिसकी सफलता पर हर कोई गर्व कर रहा है ।