देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन व गीता परिवार के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तरीय आयोजन *योग सोपान* कार्यक्रम जो की जून से अगस्त तक चल रहा है उसके अंतर्गत टोंक जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा संपूर्ण टोंक जिले में 60 स्कूलों में बच्चों को योग सिखाया गया जिससे कुल 7810 बच्चे लाभान्वित हुए जिला अध्यक्ष कमलेश मूंदड़ा ने बताया कि संपूर्ण जिले में सभी मंडलो द्वारा अलग-अलग स्कूलों में जाकर बच्चों को अर्ध कटि चक्रासन ,वज्रासन त्रिकोणासन, पाद हसतासन, वज्रासन पवन मुक्तासन, भुजंगासन, दंडासन शशांक आसन, पद्मासन ,मार्जर आसन, उत्तानपाद आसन, नोकासन, कन्दरासन जैसे 16 आसनों का अभ्यास कराया ओर उनसे होने वाले लाभ की जानकारी दी गयी जो की सभी बच्चों के लिए बहुत ही आवश्यक है और साथ ही दूसरी योजना *पंचतत्व आकाश- ज्ञान आकाश* *शिक्षा से सम्मान* के अंतर्गत टोंक जिले की बहनों द्वारा वे बच्चे जिनके मन में जज्बा तो है
पढ़ने का परंतु आर्थिक अभाववश में असमर्थ हैं ऐसे 13 बच्चों की फीस जमा कराई गई देवली माहेश्वरी महिला संगठन अध्यक्ष मंजू तोतला और सचिव ललिता झंवर ने बताया कि देवली में माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा आसपास के गांव गाडौली लुहारी, पनवाड़,दौलता, ऊंचा, देवली गांव और देवली सहित कुल 20 स्कूलों में जाकर योग प्रशिक्षक खुशबू आहूजा, स्वाति खत्री और समाज की कई बहनों द्वारा योग सिखाया गया ।
इस कार्यक्रम में अनीता लाठी, वंदना तोषनीवाल, राधा जैथलिया , नीतू सोमानी ,आशा बिरला ,रुकमणी जाजू,आशा, भदादा ,किरण मालू प्रेम तुरक्या,पुष्पा मूंदडा का विशेष सहयोग रहा।