अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट देवली को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के रूप में क्रमोन्नत करने की मांग।

मांग

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट देवली को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के रूप में क्रमोन्नत करने तथा न्यायालय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश टोंक कैंप कोर्ट को देवली में स्थाई करने की मांग को लेकर अभिभाषक संघ देवली के अध्यक्ष महावीर सिंह राठौड़ की अगुवाई में शनिवार को अधिवक्ताओं ने विधायक हरीशचंद्र , जिला सत्र न्यायाधीश अयूब खान व अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरोज मीणा को विधि व न्याय मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2018 में प्रदेश के कुछ स्थानों पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को न्यायालय क्रमोन्नत किए जाने के आदेश हुए है । इनमें देवली न्यायालय भी शामिल है । जबकि वर्तमान में देवली न्यायालय में करीब 2 हजार से अधिक प्रकरण विचाराधीन है ।

जिनका समय पर निस्तारण किए जाने को लेकर न्यायालय क्रमोन्नत किया जाना जरूरी है । इसके अलावा वर्तमान में संचालित न्यायिक अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश टोंक कैंप कोर्ट देवली को भी स्थाई करना जरूरी है । जिससे कि पक्षकारों को देवली से टोंक मुख्यालय से लंबी दूरी तय नहीं से करनी पड़े ।

वही देवली न्यायालय तहसील परिसर में आमजन व अधिवक्ताओं के बैठने के लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग की गई । इसके लिए करीब 40 से 50 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति की अपेक्षा है ।

ज्ञापन सौंपने में अधिवक्ता राजेश जैन , मानसिंह मीणा , राजेंद्र शर्मा , अजित सिंह, सागर चौहान , रामलक्ष्मण गुर्जर , फूलचंद , बंसीलाल कलवार, प्रकाशचंद जैन , शिवजीराम ,जोरावर सिंह समेत शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *