सैयद मुनव्वर अली अध्यक्ष, मिश्री लाल पंवार महासचिव।

जिम्मेदारी

जोधपुर।(बृजेश भारद्वाज)। जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान—जार की जोधपुर जिला इकाई की कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया है। जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान —जार के निवर्तमान जिलाध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित जार प्रदेश कार्यकारिणी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश पारीक ने बताया कि मंगलवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से जिला जार इकाई के पदाधिकारियों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया।

नवीन कार्यकारिणी में सैयद मुनव्वर अली अध्यक्ष, मिश्री लाल पंवार महासचिव नियुक्त किए गए। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर महेश खेतानी को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। इसके पश्चात जिला कार्यकारिणी का गठन भी सर्वसम्मति ने किया गया जिसमें अनिल शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गोपाल सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष, घनश्याम डी. रामावत को सचिव नियुक्त किया गया है।

जोधपुर जार की जिला इकाई के गठन को लेकर निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, निवर्तमान प्रदेश महासचिव संजय सैनी, नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष सुभाष शर्मा और प्रदेश महासचिव भाग सिंह ने जोधपुर जिला इकाई के समस्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन और पत्रकार हित में निरन्तर सकारात्मक कार्य करने का आह्वान किया है।

*45 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं मुनव्वर अली*

जार प्रदेश कार्यकारिणी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश पारीक ने बताया कि निर्वाचित जोधपुर जार जिला अध्यक्ष सैयद मुनव्वर अली 45 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हैं। 25 अक्टूबर 1959 को जन्मे मुनव्वर अली ने पत्रकारिता की शुरुआत 1984 में उदयपुर के दैनिक जय राजस्थान से की थी। इसके बाद वह विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े रहे, जिनमें दैनिक जैतून टाइम्स, दैनिक मेवाड़ी मीरा, दैनिक भीलवाड़ा लीडर, दैनिक तरुण राजस्थान, सांध्य दैनिक प्रसन्न टाइम्स, राजस्थान खोज—खबर आदि शामिल हैं।

वह दिल्ली से प्रकाशित सण्डे नई दुनिया, जयपुर के दैनिक महका भारत, सांध्य जोधपुर एक्सप्रेस से भी वर्षों तक जुड़े रहे। जार का अध्यक्ष बनने के साथ ही वह मरूधरा पत्रकार संस्थान के उपाध्यक्ष भी हैं। इससे पहले वह जोधपुर प्रेस क्लब और राजस्थान पत्रकार संघ के भी पदाधिकारी रह चुके हैं।

साहित्य क्षेत्र में अभिरूचि के चलते उनके कई लेख, कविताएं आदि देश—विदेश की पत्र—पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *