शिव पब्लिक के विजयोत्सव प्रचार रथ का निदेशक ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।

शिक्षा

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सरोली मोड़ स्थित शिव पब्लिक शिक्षा समिति के 23 जनवरी 2023 को सुभाषचन्द्र बोस जयंती के उपलक्ष पर आयोजित होने वाले विजयोत्सव के प्रचार रथ को शिव पब्लिक शिक्षा समिति के निदेशक शिवजी लाल चौधरी,दूनी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार, सत्यनारायण तिवाड़ी व सत्यनारायण चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया ।


प्रबंध निदेशक पवन माहेश्वरी ने बताया कि 23 जनवरी 2023 को शिव पब्लिक शिक्षा समिति द्वारा जिले का ऐतिहासिक व विशाल विजयोत्सव का आयोजन होने जा रहा हैजिसमें प्रातः 8.30 पर प्रतिभाओ के सम्मान में विशाल विजय जुलुस संस्थान से दुणजा माता दूनी तक निकला जा रहा है जिसमें 11 बैंड,11 घोड़े, रथ खुली जीपे, सुभाष जयंती के अवसर पे सुबाष रेली के रूप में निकाला जा रहा है जिसमें प्रतिभाओ के सम्मान में प्रतिभाओ के अभिभावकों को घोड़े पर बिठाकर विशाल जुलुस में दुणजा माता तक ले जाया जायेगा


तत्पश्चात विशाल मंच पर प्रतिभाओ को मोटरसाइकिल,स्कूटी,लैपटॉप,टेबलेट,मैडल,ट्राफी तथा माता-पिता को चुनरी-साफा से सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जायेगा । उसके बाद स्नेह मिलन के रूप में स्नेहभोज का आयोजन किया जा रहा है इस विशाल विजयोत्सव में धन्नापिठाधिश्वर बजरंग देवाचार्य का

सानिध्य तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया का मुख्य आतिथ्य तथा प्रमुख आथित्य क्षेत्रीय विधायक हरीश्चन्द्र मीणा,राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, पूर्व कृषिमंत्री प्रभु लाल सैनी ,टोडा-मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी , टोंक के पूर्व विधायक अजित सिंह मेहता, देवली प्रधान गणेश राम जाट, व शिक्षाविद निर्मल गहलोत संस्थापक उत्कर्ष जोधपुर,शिक्षाविद श्रवण जी चौधरी संस्थापक सीएलसी सीकर का विशेष आथित्य, सुभाशीष व मार्गदर्शन रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *