देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीना द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आंवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया
निरीक्षण में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा मिशन स्टार्ट कार्यक्रम की सघन मॉनिटरिंग की गई। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा मिशन स्टार्ट कक्षाओं का निरीक्षण करने के साथ ही कक्षा में उपस्थित बालिकाओं के साथ संवाद किया। छात्राओं ने मिशन स्टार्ट कार्यक्रम को अध्ययन में सहायक बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की सहायता से जिन विषय अध्यापकों के पद रिक्त हैं उनकी तो पढ़ाई सुचारू रूप से चल ही रही है, साथ ही साथ किसी विषय के कठिन बिंदुओं को समझने में भी यह कार्यक्रम प्रभावी है।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने मिशन स्टार्ट के दस्तावेजों और साप्ताहिक टाइम टेबल की जांच की तथा सभी व्यवस्थाएं संतोषप्रद पाई गई। कार्यवाहक प्रधानाचार्य अंशुल शर्मा ने बताया कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में संचालित रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का भी निरीक्षण किया गया और संभागियों को संबलन प्रदान किया।
रिमेडियल प्रभारी देवेंद्र कुमार भारद्वाज ने रेमेडियल कक्षाओं और कार्यपुस्तिका वितरण की जानकारी प्रदान की। इशी के साथ Gsss खवासपुरा में शिक्षण स्तर एवं एम डी एम का अवलोकन किया जो कि मेन्यू के अनुसार ही बनाया गया।कक्षा 1 से 5 क्लास तक शिक्षण स्तर कमजोर मिला।
सुधार हेतु संबंधित टीचर्स को मौके पर निर्देश दिए।Gsss बडोली में मिशन स्टार्ट कार्यक्रम का अवलोकन किया विद्यार्थी मिशन स्टार्ट में e content ka रुचि लेकर शिक्षण लाभ ले रहे है। शिक्षा अधिकारी ने टीचर्स की मीटिंग लेकर समय पर पाठ्यक्रम पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए।
अवलोकन के दौरान विधार्थियो को नियमित शिक्षण करने एवं नैतिक शिक्षा संबंधी एवं कैरियर संबंधी जानकारी दी मतदान बूथों का भी अवलोकन किया जरूरी सुधारात्मक निर्देश दिए।