देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। श्री धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र नागर(पूर्व मुख्य सचेतक),धाकड़ युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अर्जुन धाकड़,प्रदेशाध्यक्ष रमन धाकड़ व जिलाध्यक्ष आशाराम धाकड़ की अनुशंसा व आपसी सहमति से रतनपुरा,देवली निवासी अमरजीत धाकड़ को जिला उपाध्यक्ष का नवीन दायित्व दिया गया।
नए सामाजिक दायित्व मिलने पर श्रेत्र के सभी सामाजिक पदाधिकारियों व लोगों ने अमरजीत को बधाई व शुभकामनाएं दी। अमरजीत ने इस दायित्व के लिए राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री,टोंक जिला प्रभारी मंत्री व समाज के सिरमौर हीरालाल नागर व धाकड़ महासभा के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद व आभार जताया।


