देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। अंबेडकर क्रिकेट क्लब द्वारा दो दिवसीय देवली प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कृषि उपज मंडी परिसर में किया गया।
आयोजन समिति के संजय ओर भरत वाल्मीकि ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में देवली की आठ टीमों ने भाग लिया है जिसमें फाइनल में मैच बंगाल टाइगर और अंबेडकर क्रिकेट क्लब के बीच में हुआ इसमें बंगाल टाइगर टीम विजेता हुई। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक राम सिंह जाट और भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अंकित जैन डाबर रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और मैडल देकर सम्मानित किया।



