देवली :- (बृजेश भारद्वाज)। उपखण्ड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुरा टेंक का एसीबीईओ रामराय मीणा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया ।
अवलोकन कर पोषाहार की गुणवत्ता की जांच की तथा कक्षा का अवलोकन किया गया । ए सी बी ई ओ द्वारा कमजोर स्तर वाले छात्रों का स्तर सुधारने की संस्था प्रधान व शिक्षको को हिदायत दी गई ।
ग्रेड निर्धारण कर रजिस्टर में संधारण करना , नो बेग डे पर छात्रों से गतिविधि करना , पोषाहार की गुणवत्ता , अध्यापक डायरी , कक्षा अवलोकन , कार्य पुस्तिकाओ का बेहतर उपयोग करते हुए , गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य करने के के निर्देश दिए गए ।