देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शनिवार को सी बी ई ओ रामराय मीणा ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दूनी का औचक निरीक्षण किया, प्रार्थना सभा से लेकर एमडीएम तक कक्षा 12 ,कक्षा 7, कक्षा 5, कक्षा 1, व दो का नो बैग डेज एक्टिविटीज का सघन निरीक्षण किया
एवं विद्यार्थियों का बौद्धिक स्तर जांचा एवं परखा एवं अपनी तरफ से दिशा निर्देश जारी किए एवं कक्षा 12 कक्षा 7 की होमवर्क कोपिया चेक की गई, तथा अध्यापक डायरीओं का भी निरीक्षण किया, शाला व्यवस्था व्यवस्था सुचारू एवं व्यवस्थित होने पर प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा को धन्यवाद दिया एवं इसी तरह सभी को सक्रिय रखने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा सहित व्याख्याता प्रवीण जांगिड़,अध्यापक राकेश तिवारी, मनीष शर्मा, इंदु प्रभा शर्मा, भगवती एवं समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। इशी प्रकार रा ऊ मा वि देवडावास देवली टोंक का भी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया।
शाला संबलन कार्य क्रम के तहत शाला संबधी रिकार्ड का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए एम डी एम का भी निरीक्षण किया साथ ही बच्चो के शैक्षणिक स्तर जांचा जहाँ स्तर सही पाया गया नो बेग डे गतिविधि आधारित शिक्षण समूहों को देखा साथ ही सडक सुरक्षा कार्यक्रम को देखकर बालकों का मार्गदर्शन किया
विद्यालय में सभी गतिविधियों को देखकर अधिकारी मीणा ने स्टाफ की भूरी भूरी प्रशंसा की इस मोके पर दयानंद वर्मा, उप प्राचार्य रघुनंदन पंचोली, प्रदीप कुमार, दोलतसिह, तुलसी राम शर्मा, रमेश शर्मा, कमलेश कुमार, देवनारायण, प्रभात चोधरी, झीलमवती, नवरत्न मीणा, छीतर सैनी, ममता शर्मा, ममता मूंदड़ा सहित स्टाफ उपस्थित रहा।