देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। आज के समय मे ये धारणा मिथ्या साबित होती जा रही है कि सरकारी स्कूल में पढ़ाई ठीक नही होती है। अब छात्र-छात्राओं की निजी स्कूलों की अपेक्षा सरकारी स्कूल की तरफ दिलचस्पी बढ़ने लगी है। हाल ही मे आये परीक्षा परिणाम भी इशी ओर इशारा कर रहे है।
जहाँ दूनी कस्बे स्थित महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल का परिणाम 93 प्रतिशत रहा है। स्कूल में कार्यरत अध्यापक राकेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त परीक्षा परिणामों में शिवानी भट्ट ने 83.20% अंकों के साथ टॉप किया है।
विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती कैलाश वर्मा ने बताया कि 53 1st डिवीज़न व 23 बच्चे 2nd डिवीज़न पास हुए हैं।