“बजाने पर निकलेगी ओम की ध्वनि”
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी स्थित श्री श्याम मंदिर के लिए बनाए गए सवा 500 किलो वजनी विशाल वीर घंट का मंगलवार सुबह देवली में स्वागत किया गया। इस दौरान विशाल घंटे के दर्शन के लिए श्रद्धालु जुट गए।
दरअसल यह वीर घंटा यहां शहर के छाया मार्केट स्थित रामेश्वर दीया कि मकान के बाहर पहुंचा। गौरतलब है कि दीया परिवार को भगवान कोटडी श्याम की ननिहाल का भाव दिया गया। इसी के तहत वीर घंटे का यहां स्वागत किया गया।
यह वीर घंटा जालेश्वर के कारीगरों की ओर से तैयार किया गया है। मंगलवार सुबह यहां देवली पहुंचने पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसे लेने के लिए कोटडी से यूपी पहुंचे प्रकाश वैष्णव, सुखदेव जाट, किशन सेन, रोशन सुथार आदि ने बताया कि वे इस विशाल मंदिर घंटे को लेकर सोमवार दोपहर रवाना हुए।
वहीं मंगलवार को यह कोटडी पहुंचेगा। इससे पहले कोटड़ी में विशाल घंटे का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा शोभायात्रा के साथ मंदिर में रखा जाएगा।