देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईटून्दा में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीरज गुर्जर राज्यमंत्री (अध्यक्ष बीज निगम ) राजस्थान सरकार ,अध्यक्ष राम प्रसाद मीणा उप प्रधान पंचायत समिति जहाजपुर ,विशिष्ट अतिथि अन्नू सिंह मीणा सरपंच ईटून्दा, राम राज मीणा सरपंच ऊंचा ,रमेश खटाणा सरपंच गांधीथला, बाबूलाल खटीक पार्षद नगर पालिका जहाजपुर, अनिल उपाध्याय पार्षद नगर पालिका जहाजपुर, भामाशाह गुलाब सिंह मीणा सहित कई गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य शिवराज सिंह मीणा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि धीरज गुर्जर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विद्यालय के प्रतिभावान एवं उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को शिक्षा ,खेल तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
गुर्जर ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को कहा यदि जीवन में सफल होना है तो कठिन मेहनत करते हुए शिक्षित होना आवश्यक है और शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय की के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उपप्रधानाचार्य मन्ना राम मीणा , बालकृष्ण बांगड, राजकुमार शर्मा ,श्रीमती संजू मीणा, दिनेश चंद्र शर्मा, मनीष मीणा, नवीन शर्मा आदि का सहयोग रहा ।ग्रामीणों में परमेश्वर बांगड़ ,नसीब खान पठान, चांद मोहम्मद ,अमन गर्ग आदि का विशेष सहयोग रहा।