देवली :-(बृजेश भारद्वाज)। शहर में अत्याधुनिक दंत चिकित्सा सुविधाओं की नींव 1998 में डॉ गुरमीत सेठी ने ही रखी । पिछले 25 वर्षों से निरंतर आधुनिकतम दंत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करते हुए आपने अर्जित किया है सबका विश्वास ! अस्पताल संचालिका डॉ मनीषा सेठी जो कि दंत चिकित्सक होने के साथ होम्योपैथिक चिकित्सक भी हैं, ने बताया कि दंत रोगों के इलाज के लिए एलोपैथी के साथ होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के मिश्रण से अभूतपूर्व परिणाम आते हैं ।
पायरिया ,एब्सस आदि रोगों को जड़ से खत्म किया जा सकता है । चिकित्सा मापदंडों पर निरंतर खरा उतरते हुए गुरमीत डेंटल हॉस्पिटल 2016 से नये परिसर सीआईएसएफ लिंक रोड, भगवान महावीर उद्यान के सामने संचालित है,जहां अतिआधुनिक 6 डेंटल चेयर सेटअप, ओ.पी.जी., अति आधुनिकतम डेंटल लैबोरेट्री, वातानुकूलित, सुपर हाइजीन मेंटेंड हॉस्पिटल सभी उच्च दंत विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ अपनी सेवाएं दे रहा है ।
गुरमीत डेंटल हॉस्पिटल पर अतिआधुनिक इंप्लांटेशन , ऑर्थोडोटिंक ट्रीटमेंट, दांतों की ब्लीचिंग, मॉर्डन रूटकैनाल, पायरिया,सड़े गले दांतों का बिना निकाले इलाज, जबड़े के सभी प्रकार के फैक्चर का वायरिंग एवं प्लेटिंग द्वारा इलाज ,पान मसाला एवं जर्दे की आदत छुड़ाना ,सौंदर्य निखारने के लिए टूथ ज्वेलरी आदि सभी विश्व स्तरीय दंत चिकित्सा सेवाएं बहुत ही वाजिब दाम में उपलब्ध है । फिक्स्ड दांत में देरी के निराकरण के लिए टोंक जिले की एकमात्र सिरेमिक डेंटल लेबोरेटरी सुविधा जिससे फिक्स्ड दाँत 4-5 दिन की जगह 1 दिन में ही लगना संभव हो सका ।
डॉ सेठी ने बताया कि देवली के आसपास के क्षेत्र की 70 से 80 प्रतिशत जनसंख्या दंत रोगों से पीड़ित है, जिसका मुख्य कारण पानी में फ्लोराइड की अधिकता ,तंबाकू का सेवन, किरकिर युक्त मंजन का प्रयोग एवं दांतों की नियमित सफाई में लापरवाही बरतना है । उनके अनुसार आजकल मुख कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, मुख कैंसर के आरंभिक लक्षणों को मरीज नजरअंदाज करते हैं। मुँह में हो रहे जख्मों की नियमित जाँचें करानी चाहिए
अक्सर देखने में आता है कि मुख कैंसर के करीब 90 प्रतिशत मरीज तंबाकू का सेवन करते हैं। अधिकतर लोग तंबाकूयुक्त गुटखा मुँह में या दाँतों व गाल के बीच में दबाकर रखते हैं। उन्हें यहीं पर कैंसर हो जाता है।
कई बार टूटे हुए दाँत का चुभता हिस्सा, खराब फिटिंग्स वाले दाँत भी बार-बार रगड़कर मुख कैंसर का कारण हो सकते हैं। रोग मुक्त जीवन यापन के लिए स्वस्थ जीवन शैली के तौर तरीक़े अपनाइए। गुटखा, स्मोकिंग को त्यागें। सेवन करने वाले समय समय पर अपने डेंटिस्ट से जांच करवाते रहें ।
स्थापना दिवस के उपलक्ष पर हॉस्पिटल परिवार द्वारा अजमेर रोड स्थित देवली के महाराणा प्रताप पाठशाला के गाड़ी लुहार परिवार के करीब 60 बच्चों का डेंटल चेकअप किया गया, सभी बच्चों को टूथपेस्ट ब्रश फल फ्रूट एवं डेंटल किट वितरित किए गए , बच्चों को दांतों की सेहत का ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही बच्चों को सही ढंग से सुबह शाम ब्रश करने की पद्धति समझाई गई एवं दंत रोगों से बचाव के लिए मार्गदर्शन दिया गया , दांतों की सेहत के लिए कैल्शियम दूध, पनीर, दही, गाजर, मूली ,सेब, हरी सब्जियां एवं स्वस्थ मसूड़ों के लिए विटामिन सी मौसमी, संतरा, नींबू , आंवला आदि खाद्य पदार्थों का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया ।
गुटखा, जर्दा ,बीड़ी ,सिगरेट आदि वयसनों से दूर रहने के लिए समझाया गया । साथ ही अस्पताल परिवार द्वारा कुचलवाड़ा बिजासन माताजी समिति को दिव्यांगों के लिए दो दिव्यांग साइकिल भी भेंट स्वरूप दी गई । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फरवरी माह निशुल्क परामर्श माह के रूप में रखा गया है
जहां पर आप दंत चिकित्सा संबंधित परामर्श वरिष्ठ दंत विशेषज्ञों से बिना किसी परामर्श शुल्क दिए ले सकते हैं। 25वीं सालगिरह पर विशेष फरवरी माह में सभी डेंटल प्रोसीजर पर 10% की छूट भी दी गई है, दंत रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का पूरा प्रयास के साथ गुरमीत डेंटल हॉस्पिटल परिवार हृदय में जनसेवा की भावना लिये अपने कर्तव्य पथ पर प्रयत्नशिल है ।