देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। विशाल आई केयर ट्रस्ट व जिला अंधता निवारण समिति टोंक एवं जनसेवा समिति देवली के सँयुक्त तत्वाधान में कल निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन आगामी 16 जुलाई रविवार को होगा।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि यह शिविर सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक दशहरा मैदान के पास स्थित विशाल आई हॉस्पिटल में आयोजित होगा। इसमें डॉ. विशाल स्नेही रोगियों की जांच कर मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन करेंगे।
यहां रोगियों के साथ् आने वाले परिजनो को भोजन, बिस्तर आदि की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। इसी तरह रोगियों को पहचान पत्र, राशन कार्ड व मोबाइल नं साथ लाने होंगे।वहीं राजस्थान सरकार के कर्मचारी व पेंशनर्स के लिए आरजीएचएस कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध है।
उल्लेखनीय है कि डॉ विशाल स्नेही को एक लाख से अधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का अनुभव है। अधिक जानकारी के लिए 8279212272 पर संपर्क किया जा सकता है।