देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शुक्रवार को राजस्थान सरकार द्वारा प्रायोजित इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल सवर्धन योजना के अंतर्गत कंप्यूटर आधरित पाठ्यक्रम का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना है इसमें RS-CIT & RS-CFA Tally कोर्स करवाए जाने हैं
उक्त प्रोग्राम का शुभारंभ नगर पालिका पार्षद विनोद पुजारी द्वारा किया गया। पुजारी द्वारा सभी चयनित महिला अभ्यर्थियों को निशुल्क कोर्स में सलेक्शन होने पर बधाई दी। राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में बताते हुए सभी को कंप्यूटर क्षेत्र की जानकारी व उपयोगिता के बारे में बताया साथ ही स्टार कंप्यूटर के निदेशक मोहम्मद इदरीश ने सभी भाग्यशाली चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी
और अतिथि द्वारा सभी को स्टडी ममेटेरियल वितरित किया गया इस मौके पर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर रेखा मीणा व टैली इंस्ट्रक्टर स्नेहा जैन, अजय कुमार,, मो0 मुस्तकीम, गजाला फरहाद के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास प्रतिनिधि आशा मेडतवाल भी उपस्थित रही।