प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रधानाधायापक दो दिवसीय वाक पीठ संगोष्ठी का शुभारंभ….

शिक्षा

देवली :-(बृजेश भारद्वाज)। ब्लॉक की प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की सत्रांत वाक पीठ संगोष्ठी का आज महात्मा राजकीय इंग्लिश मीडियम देवली में देवली पंचायत समिति प्रधान गणेश राम जाट के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ किया जब कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोतीलाल ठागरिया, विशिष्ट अतिथि नवल मंगल, ए सी बी ओ राम राय मीणा, प्रधान मीणा, जन सेवा समिति अध्यक्ष घीसा लाल टेलर, सेवा निवृत प्रधानाचार्य कैलाश पंचोली, स्काउट सी ओ गिरिराज गर्ग ,आदि रहे।

आज वाक पीठ संगोष्ठी में अशोक शर्मा, मुकेश प्रजापत, राजेश शर्मा, ने राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम, स्काउट गाइड, संस्था प्रधान के दायत्व,बालिका शिक्षा पर वार्ता की ,सी बी ई ओ मोती लाल ठागरिया ने प्रशासनिक उद्बोधन किया ओर ए सी बी ओ राम राय मीणा ने शाला सम्बलन पर चर्चा की।

कार्यक्रम में मंदसौर चौधरी, मोहन लाल ठागरिया ने रजिस्ट्रेशन किया व्यवस्था में महावीर माहेश्वरी,तारा चन्द चौधरी,मंच संचालन दशरथ शर्मा व राजेश शर्मा ने किया।

सत्रांत प्रधानाचार्य वाकपीठ संगोष्ठी ब्लॉक देवली के प्रथम सत्र का हुआ आयोजन।

आज नगर पालिका देवली के सभागार में ब्लॉक देवली के सत्रांत प्रधानाचार्य वाकपीठ संगोष्ठी के प्रथम सत्र का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य संगोष्ठी में मुख्य अतिथि देवली पंचायत समिति के प्रधान गणेश राम जाट रहे । नगर पालिका देवली के चेयरमैन नेमीचंद जैन ,अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ,शिक्षाविद सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक पारस चन्द जैन शिक्षाविद, सेवानिवृत्त उपनिदेशक महोदय सत्येंद्र व्यास, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोतीलाल ठागरिया, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम राय मीणा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रधान मीणा आदि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे।

सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक पारस जैन ने प्रधानाचार्यो को संबोधित करते हुए कहा कि आज बालकों के सर्वांगीण विकास की आवश्यकता है, अतः सभी को बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना चाहिए। सेवानिवृत्त उपनिदेशक सत्येंद्र व्यास ने बताया कि प्रधानाचार्य को भी विद्यालय में निरंतर स्वयं कार्य कर के आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए

जिसका अनुकरण विद्यालय के शिक्षक और छात्र कर सकें। नगर पालिका देवली के चेयरमैन नेमीचंद जैन ने सभी प्रधानाचार्य को विद्यार्थियों को चरित्रवान बनाने के लिए कहा।

देवली पंचायत समिति प्रधान गणेश चौधरी ने शिक्षा के क्षेत्र में भौतिक विकास हेतु सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया, देवली शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद पुजारी भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए, वाक् पीठ संगोष्ठी के अध्यक्ष हरि सिंह मीणा ,सचिव चंद्रप्रकाश माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह नरूका ने आगंतुक अतिथियों का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया

संगोष्ठी में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोतीलाल ठागरिया ने पधारे हुए अतिथियों का शाब्दिक अभिनंदन किया, पंकज कुमार विजय प्रधानाचार्य ने SNA योजना पर महत्वपूर्ण वार्ता प्रदान की, भंवरलाल कुम्हार प्रधानाचार्य दूनी ने संस्था प्रधान की भूमिका पर सार्थक वार्ता प्रदान की,पप्पू कुमार वर्मा प्रधानाचार्य राजमहल ने छात्र कल्याणकारी योजनाएं विषय पर बालकों की लाभकारी अनेक योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया

सत्येंद्र जोशी प्रधानाचार्य सतवाड़ा ,देवीखेड़ा ने बोर्ड परीक्षा एवं शैक्षिक नवाचार विषय पर वार्ता प्रदान की,साथ ही सभी संभागीयों ने विद्यालयों में कार्य करते हुए जो समस्या आती है

उनके बारे में खुला सत्र में चर्चा की गई एवं शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उन समस्याओं को दूर करने का संकल्प लिया, देवली क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में राज्य स्तर के पटल पर लाने हेतु भी प्रयास किए जाने के बारे में चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *