देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शनिवारीय एक्टिविटी के रूप में मॉडल स्कूल में फन गेम का आयोजन हुआ हैम एक्टिविटी प्रभारी जसवीर वर्मा ने बताया कि शिविरा कैलेंडर के अनुसार स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल देवली में शनिवार को फन गेम का आयोजन किया गया जिसके तहत बोरी दौड़, चम्मच दौड़, तीन टांग दौड़ व जलेबी रेस का आयोजन हुआ
इसमें चारों हाउस के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस फन गेम प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक कर्ता के रूप में अरुण शर्मा व हितेंद्र सिंह रहे । सर्वाधिक विजेता रामकृष्ण हाउस के रहे और द्वितीय स्थान पर नरेंद्र हाउस रहा। समस्त स्टाफ ने अपने अपने हाउस का हौसला बढ़ाया l प्रधानाचार्य नरेश कुमार मीणा ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और खेलों को जीवन का मुख्य आधार बताया।



