मॉडल स्कूल पनवाड़ में प्रवेश प्रक्रिया शुरू…..

शिक्षा

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर द्वारा स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल पनवाड़ (देवली) में नवीन सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 6 से 8  एव 9 वी में रिक्त सीटों के विरुद्ध राजस्थान सरकार द्वारा जारी संदर्भित प्रदेश नीति के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

प्रधानाचार्य नरेश कुमार मीणा ने बताया कि प्रवेश के लिए आवेदन पत्र  विद्यालय समय 12:00 से 3:00 के मध्य प्राप्त कर सकते हैं तथा कक्षा 6 से 8 तक के भरे हुए आवेदन पत्र 8 मार्च से 16 मार्च के मध्य विद्यालय में जमा किए जायेंगे 

16 मार्च के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा। तथा कक्षा 9 के आवेदन 31 मार्च तक जमा किए जाएंगे। कक्षा 9 में रिक्त सीटों पर चयन   परीक्षा के माध्यम से नीति अनुसार होगा। परीक्षा की सूचना what up के माध्यम से दी जाएगी।

प्रवेश परीक्षा 13 अप्रैल को विद्यालय में होगी

20 अप्रैल से नए सत्र की शुरूवात होगी।तथा  कक्षा 6 से 8 तक के चयनित आवेदकों की सूची 22 मार्च को प्रवेश समिति द्वारा निर्धारित की जाएगी तथा 27 मार्च को चयनित आवेदकों की सूची जारी की जाएगी

इसके साथ ही 1 अप्रैल से नवीन सत्र संचालित होगा।अधिक जानकारी के लिए आप मोबाइल नंबर 8387904026,8003887760,01434232003 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *