देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। भारत विकास परिषद शाखा – देवली के तत्वावधान में थायरोकेयर विश्वस्तरीय थायरोकेयर लेब मुम्बई द्वारा 5 दिवसीय विशाल सम्पूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जाँच शिविर एवं जाँच रिपोर्ट का हैल्थ एक्सपर्ट द्वारा परामर्श शिविर का आयोजन दि. 03 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक समयः प्रातः 7.00 बजे से दोप. 11.00 बजे तक अग्रवाल धर्मशाला, पुलिस थाने के सामने, देवली में होने जा रहा है। जहां मात्र एक ब्लड सेम्पल से पूरे शरीर की सामान्य एवं विशेष जाँचे जिसमे एक विशेष पैकेज के तहत पूरे शरीर की करीब 7500/- रूपये की जाँचे मात्र 1499/- रूपये में की जाएंगी। पैकेज में करीब 70 प्रकार की निम्न जाँचे सम्मिलित है-
विटामिन की जाँचें विटामिन B-12, विटामिन D-3
थायराइड की जाँचें टी-3, टी-4, टी. एस. एच.
कॉलेस्ट्रोल से सम्बन्धित जाँचें :- (LIPID PROFILE) टोटल कॉलेस्ट्रोल ट्राइग्लाईसराइड, एचडीएल, एलडीएल, बीएलडीएल आदि।
लीवर से सम्बन्धित जाँच (LFT): एलकेलाईन फोस्फेट, बिलुरबीन, एसजीओटी, एसजीपीटी, जीटीटी आदि।
किडनी से सम्बन्धित जाँचें (RFT): यूरिया, क्रियेटीनिन आदि किडनी की विश्वस्तरीय जाँच (GFR)
शुगर की विश्वस्तरीय जाँचें तीन माह की औसत शुगर, (HbA1C) प्रतिशत आदि।
खून की सम्बन्धित जाँचें (CBC) रक्त में आयरन की मात्र, शरीर की आयरन लेने की क्षमता आदि
हिमोग्लोबिन, रक्त कणिका, प्लेटलेट आदि से सम्बन्धित 28 प्रकार की जाँचें।
जोड़ों के दर्द सम्बन्धित जाँचें कैल्शियम, यूरीक ऐसिड, टोटल प्रोटीन आदि।

कोषाध्यक्ष हुकम चन्द टेलर ने जानकारी देते हुए बताया कि जाँचो हेतु भूखे पेट होना अनिवार्य है वहीं घर से सेम्पल लेने की सुविधा निः शुल्क प्रदान की जा रही है। सुरेश अग्रवाल ने बताया कि हार्मोन्स सम्बन्धित जाँचे (Testosteron):- अन्य कई जाँच पैकेज उपलब्ध है व विशेष- इलेक्ट्रोलाइट्स व इन्फेक्शन सम्बन्धित HSCRP आदि की जांच पैकेज के साथ निःशुल्क की जाएगी।
शिविर में गौल्ड प्रोफाईल….
इस पैकेज में सम्पूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जाँच प्रोफाईल के साथ ही सम्मिलित है :-
फुलबॉडी आथॉराइटिस पैकेज
जोड़ो के दर्द सम्बन्धित आर्थाराइटिस कि जाँचे हॉर्ट संबंधी कॉर्डिया रिस्क मॉर्कस एरिथ्रोसाइट सेडिमेंटेशन की जाँच का भी ले सकते है लाभ….
भीड़ से बचने के लिए इन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। : 9414566690, 9468752426



