अपील:- “मानवता की बनें मिशाल” मृतक परिवार की सहायतार्थ व्यापारियों से व्यापार महासंघ की अपील…..

अपील

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)  व्यापार महासंघ द्वारा समस्थ व्यापारियों से देवड़ावास हादसा पीड़ितों की सहायतार्थ मदद की अपील की गई है।उल्लेखनीय है कि देवली निवासी खांडल परिवार खाटूश्याम बाबा के दर्शन कर देवली लौट रहे थे

जिसमे एक ही परिवार के तीन जनों की हादसे में दुःखद मृत्यु ने हर किसी को बुरी तरह झकझोर दिया। खांडल परिवार में दोनों कमाऊ पुत्र असामयिक मृत्यु के शिकार बन गये। बुजुर्ग माता-पिता के अलावा दो पौत्र एवं एक पौत्री शेष बचे है। खांडल परिवार की पौत्री का इलाज जयपुर चल रहा है।

इस हादसे में वैन चालक की भी अकाल मृत्यु हुई है। ऐसी ही हालत चालक परिवार की भी है। इस दुःख की घड़ी में परिवारों को जो बन पड़े आर्थिक मदद दे सकते है।इशी के चलते व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांदमल जैन ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है

कि इन परिवारों की आर्थिक सहायता हेतु पूर्व प्रकाशित दैनिक ब्यूरो द्वारा दिए गए क्यूआर कोड पर राशि जमा कर सकते है। ये राशि सीधे उनके लिए बनाए गए विशेष खाते में जमा होगी। आप राशि भेजने के बाद अपना स्क्रीनशॉट भुगतान निम्न मोबाईल नम्बर 9571276783 (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) के नम्बर पर भेजने की कृपा करें।

एक हजार रूपये व इससे अधिक राशि भेजने पर आपका नाम और सहायता राशि प्रतिदिन दैनिक ब्यूरो द्वारा प्रकाशित किया जायेगा। यह मानवता का विषय है। व्यापार महासंघ देवली ने सभी छोटे-बड़े व्यापारियों से अनुरोध किया है

कि इन परिवारों के लिए जो उनसे मदद होती हो वो अवश्य करें। एक अनुरोध और है इस अपील को अधिक से अधिक शेयर करे और मानवीयता सहायता यज्ञ में आहूति दे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *