महर्षि गौतम जयंती मनाई, शोभायात्रा निकाली व भामाशाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित…..

धर्म

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। न्याय शास्त्र के प्रणेता महर्षि गौतम जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई समाज के मीडिया प्रभारी बृजेश भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतम जयंती के 1 दिन पूर्व 21 मार्च को महिला मंडल द्वारा “सांध्यगीत” 2023 सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया जिसमे बालक बालिकाओं द्वारा एकल नृत्य और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ,महिला प्रकोष्ठ द्वारा सामूहिक नृत्य रखा गया उसके पश्चात बस स्टैंड स्थित गौतम मंदिर में रात्रि 8 बजे 108 दीपों से महर्षि गौतम की आरती की गई।


गौतम जयंती की पूर्व संध्या पर महर्षि गौतम मंदिर में ही संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन हुआ।वहीं गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा 22 मार्च को भव्य रुप से महर्षि गौतम जयंती मनाई गई जिसके तहत प्रातः 10:30 से 12 बजे तक गौतम मंदिर में हवन का कार्यक्रम हुआ। गौतम हितकारिणी सभा के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि गौतम जयंती के अवसर पर ज्योति कॉलोनी स्थित गौतम सेवा सदन में महर्षि गौतम के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे सुजीत शर्मा राष्ट्रीय महासचिव व विशिष्ठ अतिथि डॉ अमित उपाध्याय पूर्व जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा एवं विशेष मेहमान रहे अर्पित जोशी युवा सरपंच ग्राम पंचायत कॉलेड़ा कंवरजी का स्थानीय समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया।

उसके बाद भामाशाह, प्रतिभाओ सहित वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष पूर्ण कर लेने वाले जोड़ों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जहाँ दसवीं, सीनियर, स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले व साथ ही NIIT, JEE, IIT, RAS, RTS में चयनित छात्र/छात्राओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सांध्यगीत गीत कार्यक्रम के दौरान भाग लेने वाले प्रतियोगी महिलाओं को शकुंतला जोशी पत्नी इंद्राज जोशी की तरफ से उपहार भेंट किए गए गौतम हितकारिणी सभा के उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र पंचोली ने पूरे वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

व धर्मशाला में अब तक हुए विकास कार्यों के बारे में बताया। सभा के मंत्री संदीप कांटिया ने बताया कि 22 मार्च बुधवार को दोपहर 3 बजे से महर्षि गौतम मंदिर से विशाल शोभायात्रा व जुलूस निकाला गया जोकि शहर के विभिन्न मार्गो से गाजे-बाजे के साथ गुजरी जहाँ कई जगहों पर पुष्प वर्षा व स्वागत हुआ। शोभा यात्रा का ज्योति कॉलोनी स्थित गौतम सेवासदन पहुंचकर विराम हुआ।

उक्त कार्यक्रमों की समाप्ति के पश्चात श्री महर्षि गौतम के भोग लगाने के बाद समाज बंधुओं ने सामूहिक भोज का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन दशरथ किशोर शर्मा ने किया। कार्यक्रम में महिला मंडल का भी विशेष उत्साह देखने को मिला।

कई जगह हुआ शोभायात्रा का स्वागत….

शोभा यात्रा का शहर में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया वहीं देवली व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांदमल जैन द्वारा महासंघ के अन्य सदस्यों के साथ पुष्प वर्षा कर अल्पाहार के साथ भव्य स्वागत किया गया जहाँ राधेश्याम मालू, मुकेश गोयल, रूपम जिंदल, सुरेश अग्रवाल, राजीव भारद्वाज प्रशांत उपाध्याय समेत कई सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया व बिल्लू ईट उद्योग द्वारा भी पुष्प वर्षा कर आइसक्रीम वितरित की गई।इशी प्रकार गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा के संरक्षक राजेंद्र शर्मा द्वारा आइसक्रीम की सेवा दी गई। उधर गौरव पथ पर नगर पालिका पार्षद लोकेश लक्षकार और सुरेंद्र डीडवानिया के साथ अन्य साथियों के सहयोग से शीतल पेय पिलाया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी व्यवस्था बनाए रखने में विशेष सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *