देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।जैन धर्म के पावन पर्व दशलक्षण के सप्तम *उत्तम त्याग* दिवस की शुभ बेला पर पटेल नगर स्थित पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में श्री जी की प्रतिमा पर सभी धर्म प्रेमी बन्धुओ ने अपनी चंचल राशि का त्याग करते हुए अभिषेक एवं शांतिधारा बड़े ही हर्षोल्लास एवं भक्तिभाव से की ।
मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मूलनायक पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा पर प्रथम अभिषेक एवं शांतिधारा का यह शौभाग्य भीमराज,मनोज कुमार, मर्दुल कुमार जेठयानीवाल परिवार ने पाया तथा द्वितीय शौभाग्य ताराचन्द,संजीव कुमार, रचित जैन पांड्या बनेठा वालो ने लिया ।
विधिनायक पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा पर यह शौभाग्य कन्हैयालाल,मनोज कुमार , सुनील कुमार डोसी नासिरदा वाले परिवार ने अर्जित किया तथा आदिनाथ भगवान की प्रतिमा पर शौभाग्य बाबूलाल, ताराचन्द, पारस कुमार बड़जात्या वालो ने पाया ।
इससे पूर्व मंदिर जी मे नीचे विराजित प्रतिमाओं का दिनेश कुमार,रोहित कुमार पाटनी बारा वाले एवं कुमारी राशि पुत्री अनिल पापडीवाल परिवार ने कलशाभिषेक एवं शांतिधारा कर पुण्यार्जन किया । ततपश्चात सभी धर्म प्रेमी बंधुओ ने पूजा अर्चना कर अपने पापों का क्षय किया।