देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय टोंक के तत्वाधान में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल पनवाड़ में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोती लाल ठागरिया ने ध्वजारोहण कर शिविर का समापन किया
इस अवसर पर स्काउट सी ओ गिरिराज गर्ग सी ओ गाइड आचु मीणा एवं प्रधानाचार्य नरेश मीणा ,अतिरक्ति ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा उपस्थित रहे ।शिविर के समापन समारोह में सी ओ द्वारा शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया इस अवसर पर सीबीईओ ने स्काउट गाइड के इस शिविर में एस टी एस सी के स्काउट गाइड को प्रोहत्सान देने वाला बताया कहा कि ये बालको को स्काउट गाइड की मुख्य धारा से जोड़ने वाला शिविर है।
इस शिविर में बच्चे द्वितीय, व तृतीय शिविर कर पाएंगे और आर्थिक भार नही आएगा। इसके बाद ए सी बीओ , स्काउट गाइड सी ओ ने भी सम्बोधित किया देवली सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापति ने बताया कि शिविर में जिले से 150 स्काउट गाइड ने भाग लिया है। जब कि 18 स्काउटर व गाइडर टर्निंग काउंसलर ने भाग लिया शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के व पिछड़े वर्ग के बच्चो को स्काउट गाइड से जोड़ना है।
ताकि ये भी समाज सेवा के साथ अपना सर्वांगीण विकास कर सके सी ओ स्काउट गिरिराज गर्ग ने बताया कि उक्त शिविर बच्चो में सेवा भावना जगाने व इन बच्चो को मुख्य धारा से जोड़ने के लिये एसोसिएशन द्वारा निशुल्क लगाया जाता है शिविर के संचालक खेमराज मीणा, गाइड प्रभारी झिलमवती एवम टर्निंग काउंसलर बनवारी बैरवा,गजानन्द वर्मा,गनपत सिंह,मुकेश प्रजापत,द्वारका प्रसाद प्रजापत,परमेश्वर खाती ,जगदीश गुर्जर, सत्यनारायण, दुर्गा लाल गुर्जर , सन्तरा बलाई ,इंद्रा मीणा रहे। शिविर का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने राम राय मीणा ने निरिक्षण किया
और स्काउट गाइड की गतिविधियों को देखा साथ ही स्वछता व पर्यावरण संरक्षण को लेकर स्काउट गाइड की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय के सभी टर्निंग काउंसलर उपस्थित रहे।