हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली विशाल शोभायात्रा, अश्व सवारी की बोली 51000 में शिवजीलाल चौधरी के छूटी…

धर्म

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।दूनी कस्बे मे हनुमान जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।इसको लेकर सुबह से हनुमान मंदिरों को फूलों से सजाने के कार्य प्राम्भ रहा। वहीं अंजनिपुत्र को तरह तरह के पकवानों के भोग लगाये गये। जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें घोड़ी पर बैठकर नगर भ्रमण करने का सौभाग्य शिक्षाविद डॉक्टर शिवजी लाल चौधरी को मिला उन्होंने घोड़ी पर बैठने की बोली ₹51000 में छुड़ाई।

शोभा यात्रा के दौरान जय श्रीराम के जयकारों से जुनी कस्बा गूंज उठा।उधर बालाबुर्ज हनुमान मंदिर मे सत्यनारायण तिवाड़ी व समस्त टीम सदस्यो ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया अभिजीत मुहुर्त ठीक 12-15 बजे हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया अवतरण हुआ बधाईयाँ गाई गयी खुब आनंद बरसा।

शिक्षाविद भामाशाह डा शिवजीलाल चौधरी निदेशक शिव शिक्षा समिति सरोली जिन्होंने जन्मोत्सव के कार्यक्रम मे पहुचकर बालाबुर्ज हनुमान जी महाराज के चरणाविन्द मे बोली प्रारंभ की जिसमे चौधरी ने 51000 रू देकर ये परम सोभाग्य प्राप्त किया।साथ ही अयोध्या से आयी हुई मनोरम जीवंत झांकियों ने यकायक सभी का मन मोह लिया खुब आनंद बरसा।

बावडी बालाजी के हनुमान चालीसा संकटमोचन बालाजी के महाआरती व राजा रणछोड नाथ के छपन्न भोग की महाप्रसादी वितरित की गयी कार्यक्रम का समापन बालाबुर्ज हनुमान मदिंर मे आरती प्रसादी वितरण के साथ विराम किया गया। शोभा यात्रा पर जगह -जगह पुष्प वर्षा की गई ,इस अवसर पर बजरंग मंडल दूनी के सभी भक्तगण सहित सर्व समाज के महिला ,पुरुष और बच्चो ने भी जन्मोत्सव की शोभायात्रा में आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *