श्रीकृष्ण जन्म पर श्री हरि के जयकारों से गूंजा कथा पांडाल, भक्त हुए भाव विभोर।

धर्म

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। स्व. श्री प्रहलाद राय शर्मा “शास्त्री” (दूनी वाले ) की पुण्य स्मृति में आयोजित श्रीमदभागवत कथा में मंगलवार को श्री कृष्ण जन्म लीला हुई।

पं अनिल शर्मा मंडावर वालों ने कथा के दौरान कहा कि जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी, तो भगवान कृष्ण को अवतरित होना पड़ा। सात संतानों के बाद जब देवकी गर्भवती हुई, तो उसे अपनी इस संतान की मृत्यु का भय सता रहा था। भगवान की लीला वे स्वयं ही समझ सकते हैं।

भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही जेल के सभी बंधन टूट गए और भगवान श्रीकृष्ण गोकुल पहुंच गए। जब-जब धरती पर धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं। जैसे ही कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ पूरा पंडाल जयकारों से गूंजने लगा।

टोडारायसिंह से पधारे तुलसीदास पाण्डेता, सुनील भारत , घनश्याम विजय, आशीष विजयवर्गीय, स्थानीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा व स्थानीय वार्ड पार्षद सत्यनारायण सरसडी समेत कई श्रद्धालुओं ने कथा व्यास पण्डित अनिल शर्मा का दुपट्टा और माला पहनाकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *