विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मानसिक दिव्यांग छात्र- छात्राओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण…..

शिक्षा

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शुक्रवार को मानव धर्म मानसिक विमंदित गृह देवली में मानसिक दिव्यांग छात्र / छात्राओं के साथ विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक शिविर के रूप में आयोजित कर किया गया।

मानसिक दिव्यांग छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. जगन लाल मीणा (राजकीय चिकित्सालय देवली) एवं डां. नवरत्न बैरवा द्वारा किया गया डां मीणा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस एक महत्वपूर्ण दिवस है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगो को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी से अवगत कराना है और कुपोषण को दूर करना है हम सब को इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए तथा सुरक्षित व स्वस्थ जीवन प्राप्त करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए एवं इन मानसिक दिव्यांग छात्र / छात्राओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने एवं इनके स्वास्थ्य के प्रति अभिभावको को भी जागरूक करने की आवश्यकता है।

इस कार्यक्रम में फिजीयोथेरेपिस्ट डां. मनीष खज ने मांस पेशियों से होने वाले डिसऑर्डर को दूर करने एवं शारिरीक अक्षमता को सही करने के उपाय बताए। विशेष शिक्षक प्रोफेसर कृष्णा शर्मा, जगत बहादुर यादव, अंशु शर्मा, मंगला यादव ने बताया कि इन मानसिक दिव्यांग छात्र-छात्राओं को विशेष शिक्षक पद्धति से समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है।

70 से अधिक मानसिक दिव्यांग छात्र / छात्राओं का स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक परीक्षण किया गया। शिविर में छात्रावास अधीक्षक आशा शर्मा, कार्यालय अधीक्षक गजेन्द्र सिंह मीणा, प्राचार्य महेश शर्मा, विशेष शिक्षक अभिजित यादव, विवेक टांक, कोमल शर्मा, आशा नागर, उर्मिला शर्मा, दिनेश गुर्जर, विष्णु शर्मा विरदीचन्द प्रजापत, कम्प्युटर सहायक राहुल शर्मा, शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *