G-20 युवा चौपाल का उद्दयेश्य युवाओं को आना होगा आगे – नरेंद्र जयसिंहपुरा

Featured

देवली:- ( बृजेश भारद्वाज)। G-20 (युवा) चोपाल का आयोजन नासिरदा में हुवा जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य दीपक संगत ने संबोधन किया एंव कार्यक्रम की अध्यक्षता टोंक भाजयुमो अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने की ।

कार्यक्रम में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर (बाबा साहेब ) की तस्वीर पर माला पहनाई गई , वक्ताओं ने बताया कि G-20 कार्यक्रम में युवाओं के शैक्षिक,रिसर्च,इनोवेसन के क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी नजर आ रही है। हर क्षेत्र में युवा वर्ग आगे आये। देश के लिये गर्व की बात है की इस बार G20 की अध्यक्षता भारत को मिली ह जो देश के लिए गौरव की बात है।

जिससे देश के लिए विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।कार्यक्रम में युवामोर्चा अध्यक्ष हेमेन्द्र तिवाड़ी ने G-20 सम्मेलन और बाबा साहब के जीवनपर प्रकाश डाला। तथा वक्ताओं ने संविधान के निर्माता बाबा साहब के द्वारा किये गए लोकतंत्र को एक सूत्र में पिरोने का कार्य, समानता की बात हो

एंव उनके विचारों एंव आदर्शो को अपने जीवन मे उतारने का प्रयास करना चाहिये, कार्यक्रम में ओ.बी.सी. मोर्चा अध्यक्ष रामलाल कीर,पूर्व सरपंच मोहन सैनी,उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह हिसामपुर,अमरजीत धाकड़,पूर्व अध्यक्ष मनोज खांडल ,उमेश पांचाल ,एस सी मोर्चा अध्यक्ष देवली भरत वाल्मीकि, ओमप्रकाश साहू, संजय, मनोज सैन, निर्मल कीर,विनोद खांडल, नारायण गुर्जर,खुशीराम गुर्जर,सुरेश धाकड़, राजीव शर्मा,मनोज शर्मा,अशोक तिवाड़ी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *