केंद्राधीक्षक आमुखीकरण कार्यशाला संपन्न,118 केंद्राधीक्षक एवं आरक्षित केंद्राध्यक्षों ने लिया भाग….

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक टोंक द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2024 केंद्राधीक्षक आमुखीकरण कार्यशाला देवली उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में संपन्न हुई।

प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में मुख्य अतिथि पन्नालाल बैरवा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टोंक, विशिष्ट अतिथि मीना लसारिया जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक टोंक, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सीताराम साहू, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी चौथमल चौधरी, मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार खींची प्रधानाचार्य सतवाडा ने बोर्ड परीक्षा की गोपनीयता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।

टोंक जिले के 118 केंद्राधीक्षक एवं आरक्षित केंद्राध्यक्षों ने भाग लिया। सभी केंद्राधीक्षकों का एएमसी, एसडीएमसी के सदस्य राम गोपाल व्यास , राम लक्ष्मण त्रिपाठी, सत्यनारायण तिवारी ने हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया । विद्यालय के स्टाफ , स्काउट, एसपीसी और एन एस एस के विद्यार्थियों ने सहयोग प्रदान किया । इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *