देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। लोगों की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखते हुए पूजन के बाद विसर्जन सामग्री को व्यवस्थित रूप से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए श्री शिव वाहन की शुरुआत की गई है।
दीनदयाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि देवली वासियों की सुविधा के लिए यह गाड़ी लगाई गई है इसमें भगवान की पूजन सामग्री के अवशेष, अगरबत्ती के कूड़े, फूल बत्ती, पुष्पमाला, हवन की अग्र, चोले के सामान आदि इसमे डाल सकते है जिससे कि पैरों में आकर इनकाअपमान नही हो उन्होंने बताया कि इस में कांच वह प्लास्टिक का सामान नहीं डालें केवल देवी देवता के चित्र की फोटो डाल सकते हैं
यह गाड़ी प्रत्येक सोमवार को लगेगी। वेस्टेज पूजन सामग्री को एकत्रित करके रखें और प्रत्येक सोमवार को इस गाड़ी में डालें। अधिक जानकारी के लिए 8432301571नंबर पर सम्पर्क किया जा सकता है। उक्त सामग्री को किसी पवित्र नदी में विसर्जित किया जाएगा।