देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जगदीश धाम देवली में आदर्श इण्डियन पब्लिक स्कूल, देवली का शैक्षणिक सत्र 2022-23 का वार्षिक उत्सव आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शितान्शु मिश्रा पुलिस उपमहानिरीक्षक केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आर टी. सी. देवली ने अपने आर्शीवचन में सम्बोधन करते हुए कहा कि बालक के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
बालकों ने राष्ट्रीय एकता देश भक्ति व शौर्यगाथा पर आधारित नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुतियाँ) दी।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महेन्द्र भारद्वाज (मिडिया सलाहकार पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिन्धिया ने अपने उद्बोधन में बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आई.पी.एस. स्कूल देवली शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी विद्यालयों में अपना विशेष स्थान रखता है।
विद्यालय निदेशक मोहित अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुये उनका आभार व्यक्त किया एवं विद्यालय स्टाफ व छात्रों को धन्यवाद दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या राजेन्द्र कोर ने अपने उद्बोधन में विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ते हुये विद्यालय की समस्त शैक्षिक सहशैक्षिक व अन्य गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।
सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय निदेशक व आई.पी.एस. के फाउण्डर विमला मंगल एवं संरक्षक सीताराम मंगल का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ए.जी. मिर्जा चेयरमेन सर्वोदय शिक्षा समिति कोटा ने भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सहराना करते हुए आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंजू जैन पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका देवली ने की। कार्यक्रम में शैक्षिक एवं सहशैक्षिक व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र / छात्राओं को प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।