ब्लॉक स्तरीय संस्था प्रधानों की बैठक का हुआ आयोजन…..

शिक्षा

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। मंगलवार को सीबीईओ कार्यालय के सानिध्य में देवली ब्लॉक के पीईईओ संस्था प्रधानों की बैठक का आयोजन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोतीलाल ठागरिया देवली की अध्यक्षता में हुआ बैठक में नवीन शैक्षणिक सत्र की तैयारियों के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश नियमानुसार प्रदान किए गए।

अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम रामराय मीणा ने प्रवेशोत्सव के लिए डोर टू डोर सर्वे करने हेतु सर्वे प्रभारी नियुक्त करने तत्पश्चात सभी अनामांकित एवं ड्रॉपआउट बालक बालिकाओं को राजकीय विद्यालय में नामांकित करने एमडीएम दुग्ध बाल गोपाल योजना, अध्यापक दैनिक डायरी, विद्यार्थी डायरी नियमित संधारित करने, फ्रेंडली आंगनबाड़ी फर्नीचर का नियमित उपयोग, प्रवेशोत्सव हेतु शिक्षा विभागीय फ्लैगशिप योजना का प्रचार प्रसार कर रैली का आयोजन, पीपीओ पर्यवेक्षक के शिक्षकों की मासिक बैठक द्वारा विद्यालय की प्रभावी मॉनिटरिंग, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, एबीएल किट का नियमित उपयोग, संस्थापन रिकॉर्ड संधारण कम से कम 10 परसेंट नामांकन वृद्धि करने, खेल गतिविधियों एवं नो बेग डे गतिविधि, समस्त प्रकार के विद्यालय में रजिस्टर एवं रिकॉर्ड संधारण एवं शाला दर्पण के सभी माड्यूल की नियमित अपडेट करने संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए इसी प्रकार प्रधान लाल मीणा ए सी बी ई ओ द्वितीय ने ब्लॉक रैकिंग सुधार के 13 बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी।

मोहम्मद नासिर आरपी प्रथम ने आंगनबाड़ी की प्रभावी मॉनिटरिंग परीक्षा रिकॉर्ड संधारण, निशुल्क पोशाके, मिशन प्रेरणा अराइज़ की जानकारी दी। वही मोतीलाल ठागरिया ने नव प्रवेशोत्सव साला सम्बलन ब्लॉक रैंकिंग सुधार, लाइब्रेरी पुस्तके, स्मार्ट क्लास, ट्रांसपोर्ट वाउचर व फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

बैठक में पीईईओ एवं संस्था प्रधानों ने भाग लिया। शाला दर्पण की संपूर्ण प्रविष्ठियां विद्यालयों के साला दर्पण प्रभारियों को समय पर अपडेट करने हेतु निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *