देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। यहाँ बुधवार को राजकीय महाविद्यालय देवली के छात्रों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है।जिसमे बताया गया की
1. महाविद्यालय में गरीब निर्धन अनाथ वर्ग के विद्यार्थी अध्ययन करते हैं ऐसे में महाविधालय के विद्यार्थियों से अचानक टीसी एवम् चरित्र प्रमाण पत्र (TC, CC) डिग्री उपाधि,अध्ययनरत प्रमाण पत्र
के शुल्क में अचानक तीन गुना बढ़ाना उचित नहीं हैं
अतः पूर्व में निर्धारित शुल्क लागू किए जावे।
2. UG & PG की नियमित कक्षाएं संचालित की जावे एवम् जो विषय रेगुलर कॉलेज आयुक्तालय से प्राप्त हैं जिन विषय के स्थाई शिक्षक नहीं हैं उनके अस्थाई शिक्षक लगवाएं जावे एवम् नियमित कक्षाएं संचालित की जाएं।
3. महाविद्यालय में नव निर्मित लाइब्रेरी पूर्ण रूप से बनकर तैयार हैं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को देवली शहर के अन्यत्र लाइब्रेरी में जाकर अध्ययन करना पड़ता हैं अतः लाइब्रेरी को शीघ्र प्रारंभ किया जिससे सभी रेगुलर विद्यार्थियो को सुविधा प्राप्त हों सके एवम् सभी आवश्यक किताबें (प्रतियोगी परीक्षाएं एवम कॉलेज स्तर) उपलब्ध करवाई जाए
इस दौरान छात्र नेता अनिल खींची,संदीप कुम्हार, राम गुर्जर,खुशी पाराशर,खुशी सैन,खुशभू चौधरी, कोमल मीना,अनुष्का राठौर आदि छात्र मौजूद रहे।