देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के अधीन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबर के पीईईओ क्षेत्राधिकार में आने वाले स्कूलों के छात्रों के हक पर एक तरफ डाका डाला जा रहा है, वहीं राज्य सरकार को चपत लगाकर सरकार की योजना का ही बंटाधार किया जा रहा है।
ऐसा ही सनसनीखेज मामला आज उस समय डाबर कला में देखने को मिला जब कुछ जागरूक ग्रामीणों ने आकर कोंबो पैक में आधे सामान गायब होने की शिकायत पीईईओ शबनम से की। प्रधानाचार्य शबनम ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मौजूद कोंबो पैक को भी स्वयं की निगरानी में खुलवा कर जब देखा तो कोंबो पैक में पाए जाने वाले 8 सामान में से 4 सामान गायब मिले। उक्त मामले में डाबर सरपंच शंकरलाल कहार एवं पंचायत समिति सदस्य पिंटू जैन ने भी ग्रामीणों के साथ उपस्थित होकर नाराजगी जताते हुए कहा कि राज्य सरकार की योजना को फेल किया जा रहा है।
पीईईओ शबनम ने बताया कि आज मंगलवार को ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के चलते विद्यालयों का आखरी कार्य दिवस था। अधिकारियों के निर्देशों अनुसार स्कूलों में आए हुए सभी कोंबो पैक विद्यार्थियों को वितरित किए जाने थे ताकि छुट्टियों के दौरान सामग्री खराब नहीं हो, इसलिए परिजनों को बुलाकर कोंबो पैक दिए गए थे।
थोड़ी देर बाद में कुछ ग्रामीणों ने आकर कोंबो पैक में सामग्री कम होने की जब शिकायत की तो सामग्री को स्टाफ की आशा मीना, सुनीता वैष्णव, कमलेश मीणा, रेखा तुनगारिया व सरपंच शंकरलाल एवं पंचायत समिति सदस्य पिंटू जैन के समक्ष खोला गया तो उसमें कोंबो पैक में नमक, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर तथा तेल ही मिला, लाल मिर्च पाउडर, जीरा, चणा दाल व मूंग दाल नहीं थी। हमने परिजनों से लिखित शिकायत लेकर समेकित सूचना बनाकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है।