विद्यार्थियों के हक पर डाल रहे डाका, कोंबो पैक में कम सामग्री देकर सरकार को भी लगा रहे चपत…

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के अधीन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबर के पीईईओ क्षेत्राधिकार में आने वाले स्कूलों के छात्रों के हक पर एक तरफ डाका डाला जा रहा है, वहीं राज्य सरकार को चपत लगाकर सरकार की योजना का ही बंटाधार किया जा रहा है।

ऐसा ही सनसनीखेज मामला आज उस समय डाबर कला में देखने को मिला जब कुछ जागरूक ग्रामीणों ने आकर कोंबो पैक में आधे सामान गायब होने की शिकायत पीईईओ शबनम से की। प्रधानाचार्य शबनम ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मौजूद कोंबो पैक को भी स्वयं की निगरानी में खुलवा कर जब देखा तो कोंबो पैक में पाए जाने वाले 8 सामान में से 4 सामान गायब मिले। उक्त मामले में डाबर सरपंच शंकरलाल कहार एवं पंचायत समिति सदस्य पिंटू जैन ने भी ग्रामीणों के साथ उपस्थित होकर नाराजगी जताते हुए कहा कि राज्य सरकार की योजना को फेल किया जा रहा है।

पीईईओ शबनम ने बताया कि आज मंगलवार को ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के चलते विद्यालयों का आखरी कार्य दिवस था। अधिकारियों के निर्देशों अनुसार स्कूलों में आए हुए सभी कोंबो पैक विद्यार्थियों को वितरित किए जाने थे ताकि छुट्टियों के दौरान सामग्री खराब नहीं हो, इसलिए परिजनों को बुलाकर कोंबो पैक दिए गए थे।

थोड़ी देर बाद में कुछ ग्रामीणों ने आकर कोंबो पैक में सामग्री कम होने की जब शिकायत की तो सामग्री को स्टाफ की आशा मीना, सुनीता वैष्णव, कमलेश मीणा, रेखा तुनगारिया व सरपंच शंकरलाल एवं पंचायत समिति सदस्य पिंटू जैन के समक्ष खोला गया तो उसमें कोंबो पैक में नमक, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर तथा तेल ही मिला, लाल मिर्च पाउडर, जीरा, चणा दाल व मूंग दाल नहीं थी। हमने परिजनों से लिखित शिकायत लेकर समेकित सूचना बनाकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है।

कोम्बो पैक में क्या क्या होता हैः-सरकार द्वारा दी जाने वाले कोंबो पैक में दो किलो नमक, 500 ग्राम चना दाल, 1 किलो छिलके वाली मूंग दाल, 500 ग्राम तेल, 400 ग्राम धनिया पाउडर, 400 ग्राम हल्दी पाउडर, 300 ग्राम लाल मिर्ची पाउडर तथा 50 ग्राम जीरा होता है। जिसमें से तेल का पैकेट अलग होता है तथा साथ आइटम एक पैकेट में पैक होते हैं उक्त पैकेट खोलने पर 1 किलो मूंग छिलके वाली मूंग दाल 500 ग्राम चना दाल 50 ग्राम जीरा तथा 300 ग्राम लाल मिर्च गायब मिली है जिनकी लगभग कीमत₹250 होती है। डाबर कला पीईईओ क्षेत्र अधीन 201 कोंबो पैक वितरित किए गए हैं। अगर एक पैक में ₹250 की चपत राज्य सरकार को लगाई जा रही है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि समूचे राजस्थान में कितने रुपए का घपला किया जा रहा है।

इनका कहना है किः-कोंबो पैक सप्लाई का कार्य राजस्थान स्तर पर ही किसी पार्टी द्वारा किया जाता है हमारे यहां से स्कूलों मैं कोंबो पैक के लाभार्थी छात्रों के आंकड़े की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक को भिजवाई जाती है। इसके अलावा हमें कोई जानकारी नहीं है। हमने उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है। मोतीलाल ठागरिया, सीबीईओ देवली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *