देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ देवली के तत्वावधान में कौशल विकास व अभिरुचि शिविर का शुभारंभ बुधवार को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कार्यालय में मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी मोतीलाल ठागरिया ने मां सरस्वती व बेडन पावेल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अवकाश काल का सदुपयोग व बच्चों में अभिरुचि विकसित करने का यह शिविर एक सरल और सुगम माध्यम है अधिक से अधिक बच्चों को ऐसे शिविर में भाग ले कर अपना कौशल विकसित करना चाहिए।
शिविर संचालक द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बालक-बालिकाओं में श्रम के प्रति निष्ठा,स्वावलंबन, आत्मनिर्भरता की महत्ता पर प्रकाश डाला। शिविर प्रभारी खेमराज मीणा ने ने कहा कि बच्चों में बढ़ते मोबाइल के अति उपयोग से होने वाले नुकसान से बचने के लिए ये शिविर आवश्यक है। दक्ष प्रशिक्षक अनिल गौतम ने बताया कि शिविर में रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरु किया जा चुका है , सीटें सीमित होने के कारण पहले आने वाले बच्चों को पहले प्रवेश दिया जा रहा है।
शिविर मे दक्ष प्रशिक्षक संजय गौतम ने ड्राइंग व पेंटिंग कार्य सिखाया। नीरज शर्मा ,संतोष वर्मा व जगदीश गुर्जर ने रजिस्ट्रेशन व कार्यालय व्यवस्था सम्बन्धित कार्य किए। शिविर सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 तक अजीम प्रेमजी कार्यालय, सीबीईओ ऑफिस बस स्टेण्ड के पास संचालित किया जा रहा है।