देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन को महंगाई से राहत देने के उद्देश्य से महंगाई राहत कैम्पों का संचालन दिनांक 24.04.2023 से नगरपालिका देवली क्षेत्र में किया जा रहा है।
माया सुवालका, सदस्य राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड द्वारा नेकचाल रोड स्थित सामुदायिक भवन एवं नगरपालिका परिसर, देवली में संचालित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का निरीक्षण किया गया।
सुवालका द्वारा महंगाई राहत कैम्प में उपस्थित लाभार्थीयों को गारन्टी कार्ड वितरण किये गए। माया सुवालका द्वारा कैम्प में उपस्थित लाभार्थीयों से महंगाई राहत कैम्पों के बारे में फीडबैक भी लिया। सुवालका द्वारा नगरपालिका द्वारा कैम्प में उपलब्ध करवायी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली गई।
महंगाई राहत शिविर में उपस्थित लाभार्थीयों ने राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत शिविर लगाये जाकर दी जा रही राहत पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान माया सुवालका, सुरेश कुमार मीणा अधिशाषी अधिकारी, सुमित खोरवाल स.अ., चन्द्रप्रकाश चौधरी क.अ. एवं नगरपालिका स्टाफ उपस्थित रहे।