देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड घोषणा के दौरान शिव पब्लिक स्कूल सरोली मोड़ की दो छात्राएं सामान्य वर्ग एवं ओबीसी वर्ग में क्रमशः अनादी जैन एवं तनु रोझ को राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा प्रदर्शनी अवार्ड में चयनित होने पर एक बार फिर शिव पब्लिक स्कूल द्वारा अपनी परंपरा को आगे बढ़ते हुए जिले में ही नहीं वरन राज्य में भी अपनी पहचान अपने अनुशासन संस्कार व परिणाम के द्वारा स्थापित की है
दोनों छात्रा को सरकार की तरफ से बतौर उपहार स्कूटी एवं 75000 नगद प्रदान किए जाएंगे दोनों छात्रों का नाम इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड में आने पर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है एवं लगातार बधाई का दौर चल रहा है निदेशक महोदय डॉक शिवजी लालजी चौधरी ने बताया कि पूर्व में भी कई छात्राओं का चयन इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड के लिए स्थानीय विद्यालय से हुआ है तथा आगे भी कई विद्यार्थियों का चयन विद्यालय से होगा विद्यालय अपने छात्र-छात्राओं के हितों के लिए एवं उन्हें अपने नए भविष्य के उड़ान के लिए प्रतिबद्ध है
विगत कई वर्षों से विद्यालय का परिणाम टोंक जिले में ही नहीं अपितु राजस्थान में भी सर्वश्रेष्ठ रहा है पिछले वर्ष घोषित परिणाम में अनादी जैन 98.50% अंक प्राप्त करके राजस्थान में अपनी पहचान कायम की है। दोनों छात्रों का इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड में चयन होने पर विद्यालय परिवार द्वारा छात्रों का स्वागत कर उन्हें आगे बढ़ने का हौसला दिया गया
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक पवन महेश्वरी वीरेंद्र सिंह नरूका अनिल शर्मा भंवर गुर्जर शंकर बराला एवं कई स्टाफ साथी मौजूद रहे।