बास्केटबॉल सीख , दिखाया दम खम ,नन्हें बच्चों ने उकेरे मांडने व रंगोली

शिक्षा

“अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर” शिविर में महाराणा प्रताप की जयंती मनायी

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ देवली के तत्वावधान में चल रहे कौशल विकास व अभिरुचि शिविर में सोमवार को शिविरार्थियों ने बास्केटबॉल सीखा। संघ सचिव व प्रभारी द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि खेल प्रशिक्षक संजय गौतम व योगेंद्र राठौड़ ने शिविरार्थी बालकों को बास्केटबॉल में डाय स्टेप , कैरिंग द बोल, शूट, हाफ कोर्ट, बैक कोर्ट, आउट साइड, रनिंग आदि कई नियम सिखाए व अभ्यास मैच भी करवाया ।

प्रशिक्षक अनिल गौतम ने बताया कि इस दिन वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयन्ती भी शिविर में मनायी गई जिसमें महाराणा प्रताप जिंदाबाद के नारों से बच्चों ने माहौल को गुंजायमान कर दिया। प्रशिक्षक नीरज शर्मा व कांता ठागरिया ने विद्यार्थियों को मांडणा व रंगोली बनाना सिखाया, नन्हें शिविरार्थियों ने कागज़ पर मांडने के रंगो को उकेरा ।

शिविर में समाजसेवी शीला मीणा व राजकुमार मीणा ने पुत्री का जन्मदिन शिविरार्थी बच्चों के साथ मनाया। प्रशिक्षक जगदीश गुजर ने बताया कि स्काउट कौशल विकास व अभिरुचि शिविर में बच्चों को समाजसेवा व सहयोग का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है

जिससे कि भविष्य में ये शिविरार्थी बच्चे समाज में इन सामाजिक मूल्यों का विकास कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *