देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक समझौता किया है जिसके तहत एयू बैंक अपनी शाखाओं और डिजिटल चैनलों के माध्यम से एलआईसी के जीवन बीमा उत्पादों को बेचेगा। बैंक के अनुसार इस साझेदारी का उद्देश्य बीमा कवरेज को बढ़ाना और विशेष रूप से ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है।
यह समझौता 14 जुलाई, 2025 को आधिकारिक तौर पर शुरू हुआ। इसके तहत, एयू बैंक देवली शाखा ने ब्रांच एवं डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से एलआईसी की विभिन्न जीवन बीमा पॉलिसियों जैसे कि टर्म इंश्योरेंस, एंडोमेंट प्लान, पेंशन और एन्युइटी योजनाओं को ग्राहको को देना शुरू किया। जिसमे भारतीय जीवन बीमा देवली शाखा के शाखा प्रभारी नेतराम मीना एवं धर्मेंद्र कुमार व एयू बैंक के प्रभारी सुनील दाधीच, सुमित गौतम, अक्षय जैन, भावना, आशीष, देवेश, शंकर लाल, दीपक उपस्थित रहे।



