एसीबीईओ रामराय मीणा ने विद्यालयों का किया निरीक्षण, निशुल्क पोशाक वितरण व पोषाहार संबंधित कार्यों का किया निरीक्षण।

शिक्षा

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।बुधवार को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना निशुल्क पोशाक वितरण एवं यूनिफॉर्म सिलाई की राशि के भुगतान के संदर्भ में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कहारों का झोपड़ा एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामथला का अवलोकन अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा द्वारा किया गया। इस दौरान दोनों विद्यालयों में सभी छात्र छात्राओ को शत-प्रतिशत पोशाक वितरण कर दी गई है एवं सभी छात्र-छात्रा यूनिफॉर्म में नजर आये। मिड डे मील मीनू के अनुसार बनाया व गुणवत्तापूर्ण पाया गया। रिकार्ड संधारित पाया गया मिशन प्रेरणा के तहत रिकॉर्ड व्यवस्थित रखने व साप्ताहिक टेस्ट लेने हेतु रामराय मीणा द्वारा निर्देशित किया गया वहीं कक्षाओं में छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक स्तर जांचा गया जो कि अच्छा पाया गया साथ ही कमजोर छात्र छात्राओं के लिए विषय अध्यापकों को विशेष शिक्षण प्रयास करने हेतु संस्था प्रधानों एवं शिक्षकों को निर्देशित किया गया


रामथला विद्यालय में पोशाक सिलाई के 200 रुपये प्रति छात्र के हिसाब से कुल 249 छात्रों में से 207 को डीबीटी भुगतान कर दिया गया है इसी प्रकार कहारों का झोपड़ा में भी 102 छात्रों में से 97 छात्रों को उक्त भुगतान कर दिया गया है।

दोनों ही विद्यालयों के संस्था प्रधानों को बकाया छात्रों को पोशाक सिलाई की राशि भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही एसीबीईओ एप आधारित साला संबलन ऑनलाइन निरीक्षण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *