देवली:-(बृजेश भारद्वाज आज शिवपुराण कथा मे इच्छा पूर्ण बालाजी के मंदिर मे कालानाडा गांव मे प्रवचन करते हुए पंडित तुलसीराम शास्त्री देवली वालों ने कोटिरूदर संहिता मे दधीचि महात्मा द्वारा अस्थि दान करना विश्वकर्मा जी द्वारा अस्थियों का वज्र बनाना फिर वृतासुर का इंद्र के हाथों वध होना सुवरचा द्वारा देवताओं को शाप मिलना पिपलाद का जन्म ओर उनका विस्तृत वृतांत सुनाया गया
किरातावतार अर्जुन वंशिल का वार्तालाप होना, द्वादश ज्योतिर्लिंगों का वर्णन उनके दर्शन-पूजन की महिमा सोमनाथ मल्लिकारघुनंदन काशी विश्वनाथ की महिमा का बखान किया गया ऋषि गोतमजी की कथा विस्तार से सुनाई गयी।
शिवरात्रि का महत्व बताया गया शिव सहस्र नामावली के बारे मे बताया गया मुक्ति व भक्ति के स्वरूप का विवेचन किया गया कथा मे 24-5-2023को शिव परिवार की शोभा यात्रा शाम को निकाली जायेगी व 25-5-2023को पूरणाहूति व महापरसादी का आयोजन होगा।