देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। तालुक विधिक सेवा समिति देवली के अध्यक्ष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेड संयोगिता गहलोत के निर्देशानुसार पेनल अधिवक्ता बंशीलाल कलवार एडवोकेट ने गणेश रोड़ पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया।
शिविर में पेनल अधिवक्ता ने अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस, बाल भिशुओं और बाल तस्करी जागरूकता, जूवेनाईल जस्टिस सिस्टम, बाल अधिकारों की सुरक्षा पर विधिक जागरूकता, नालसा (आपदा पिड़ीतों के लिए विधिक सेवाएं योजना, पिड़ीत प्रतिकर स्कीम, जनउपयोगी सेवाओं पर विधिक जागरूकता, यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013, प्ली बारगेनिंग व एनजीटी का प्रचार-प्रसार, बाल नशामुक्ति रोकथाम हेतु जागरूकता, साक्षी संरक्षण स्कीम पर विधिक साक्षरता कार्यक्रम, ड्रॉप आउट बालको व बाल विवाह के संबंध में जानकारी दी।
शिविर में राजेश कुमार वर्मा, पप्पू, सुमित्रा, शान्तिदेवी, लोकेश, अजय, हंसा, रोशनी, माया, राधेश्याम, महावीर, संजू, सुरेश, सुमन, सीमा, मन्जू मोरू, माया, केसर, नरेश, ज्योति, आरती, अजयकुमार, कैलाशी देवी, विशाल, ज्ञानी देवी, जगदीश पियुष आदि उपस्थित थे।