देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। होटल पर ठहरने वाली स्लीपर बसों में सेंधमारी करने के चार आरोपियों को हनुमान नगर पुलिस ने जरिए प्रोडक्शन वारंट के गिरफ्तार किया है।
हनुमान नगर थाना प्रभारी स्वागत पांड्या ने बताया कि मामले में गत 26 अप्रैल को पीड़िता किरण राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि यह स्लीपर बस से कोटा से सवार होकर पाली जा रही थी। इस बीच यहां अजमेर कोटा बाईपास पर देवली में एक होटल पर बस रुकी। यहां अज्ञात लोगों ने उसकी सोने के आभूषण चुरा लिया।
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। वहीं पुलिस को उक्त सेंधमारी के आरोपियों के सदर थाना नसीराबाद की ओर से गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिली। पुलिस ने पहुंचकर अजमेर कारागृह से चारों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी असलम खान पुत्र अली खान, चांद पुत्र इसराइल खान निवासी अलखदा थाना मनावर जिला धार मध्यप्रदेश व सैफ अली खान पुत्र गुलजार निवासी खेरवा जागीर जिला धार मध्यप्रदेश व सोहन हमलावर उर्फ शेरू पुत्र पप्पू सिंह भील निवासी बमोरी थाना मनावर जिला मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस आरोपियों से वारदात के संबंध में पूछताछ करेगी।