देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राज्य के बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान व पूर्व वित्त राज्य मंत्री नमोनारायण मीणा का सोमवार शाम यहां देवली में स्वागत किया गया।
कांग्रेस नेता चांदमल जैन ने बताया कि दोनों नेताओं का बीसलपुर कॉलोनी स्थित सर्किट हाउस में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। दरअसल दोनों नेता यहां देवली में नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओम मंगल के पुत्र की शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।डॉ चंद्रभान के निजी सलाहकार हेमंत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. चंद्रभान व मीणा ने कार्यकर्ताओं से उनके हालचाल जाने तथा संगठन को लेकर चर्चा की।
इनमें पूर्व वित्त राज्य मंत्री नमोनारायण मीणा ने पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन, पार्षद भीमराज जैन के घर जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछी।
यहाँ स्वागत के दौरान चांदमल जैन, पारस साहू, गोवर्धन कंछल, बेनीप्रसाद टाक महेश जांगिड़ व पार्षद सत्यनारायण सरसडी समेत लोग मौजूद थे।इससे पूर्व नमो नारायण मीणा कोटा रोड स्थित पूर्व उप प्रधान सोना मीणा के पति पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जयेंद्र मीणा के निवास कुशल क्षेम पूछने पंहुचे जहाँ उनका वहाँ मौजूद प्रिंसिपल हंसराज मीना,नीरज शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया।